Posts

Showing posts from October, 2020

वर्तमान में मीडिया की भूमिका क्या है ?

Image
Authore Deepak yadav लोकतंत्र में तीन स्तंभ होते हैं कार्यपालिका विधायिका और न्यायपालिका और तीनों पर नजर रखने का काम होता है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया का के वर्तमान समय में यहां काम मीडिया कर रहा है कि मीडिया अपनी भूमिका निभा रहा है वर्तमान में तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता आज मीडिया एक एजेंडे के साथ काम करता है जनहित से संबंधित समस्या को तो भूल ही गया है उसे बस टीआरपी की चिंता है मीडिया में बस अब पत्रकारिता नहीं देखी जाती उसे मात्र टीआरपी की भूख बिकती है और यहां बहुत चिंता की बात थी देश में भयंकर बेरोजगारी है इन देश में भयंकर कोरोना महामारी है देश की जीडीपी सबसे निचले पायदान पर हैं देश में भयंकर भुखमरी है एक गरीब किसान परेशान हैं सरकार और मीडिया इस पर बात तक नहीं करती है आपातकाल के समय भी मीडिया ऐसे ही सरकार के सामने झुक गया था और लोगों को भी लगता है कि मीडिया वर्क में भूमिका नहीं निभा रहा है आज के प्राइमटाइम में हिंदू मुसलमान पर बहस चलती है कहीं तो नोटों में चीज की खोज करते हैं तो कई अंधविश्वास फैलाते हैं पर जनता की समस्या इनको नहीं दिखती है एक नहीं हर मुद्दे पर लगभग मीडिया की भू...