वर्तमान में मीडिया की भूमिका क्या है ?

Authore Deepak yadav

लोकतंत्र में तीन स्तंभ होते हैं कार्यपालिका विधायिका और न्यायपालिका और तीनों पर नजर रखने का काम होता है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया का के वर्तमान समय में यहां काम मीडिया कर रहा है कि मीडिया अपनी भूमिका निभा रहा है वर्तमान में तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता आज मीडिया एक एजेंडे के साथ काम करता है जनहित से संबंधित समस्या को तो भूल ही गया है उसे बस टीआरपी की चिंता है मीडिया में बस अब पत्रकारिता नहीं देखी जाती उसे मात्र टीआरपी की भूख बिकती है और यहां बहुत चिंता की बात थी देश में भयंकर बेरोजगारी है इन देश में भयंकर कोरोना महामारी है देश की जीडीपी सबसे निचले पायदान पर हैं देश में भयंकर भुखमरी है एक गरीब किसान परेशान हैं सरकार और मीडिया इस पर बात तक नहीं करती है आपातकाल के समय भी मीडिया ऐसे ही सरकार के सामने झुक गया था और लोगों को भी लगता है कि मीडिया वर्क में भूमिका नहीं निभा रहा है आज के प्राइमटाइम में हिंदू मुसलमान पर बहस चलती है कहीं तो नोटों में चीज की खोज करते हैं तो कई अंधविश्वास फैलाते हैं पर जनता की समस्या इनको नहीं दिखती है एक नहीं हर मुद्दे पर लगभग मीडिया की भूमिका पर सवाल उठता है मीडिया सरकार का एजेंडा चलाती है लगभग हर पत्रकार सरकार की भक्ति करता है मीडिया भी दो भागों में पड़ गया है एक गोदी मीडिया और दूसरा डिजाइनर पत्रकार पत्रकार पर आरोप लगता है कि वहां सिर्फ सरकार की आलोचना करता है और गोदी मीडिया जैसा बड़ा धड़ा सरकार का साथ देता है,  

देश में और भी समस्या है और उन पर बहस तक नहीं होती है आज टीवी पर बहस कम और चीख चिल्लावट ज्यादा होती है अब मानो अवध के नवाब बैठकर मुर्गे लड़आते हो ऐसा लगता है और अब भाषा की भी मर्यादा नहीं रही है प्रवक्ता एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं और भाषा की मर्यादा नहीं रखते हैं लोकतंत्र में मीडिया की स्थिति ठीक नहीं है पत्रकारिता के नाम पर कुछ लोग दुकान चला रहे हैं नरेंद्र मोदी जी का भी मीडिया मैनेजमेंट काफी शानदार है उनको पता है कि मीडिया को कैसे उपयोग करना है 

जनता त्रस्त है पर सरकार मस्त है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन 2020 21

वो भारत की बेटी इंदिरा थी

गांधी को मारा जा सकता है गांधीवाद को नहीं