Posts

Showing posts from February, 2021

किसान आंदोलन 2020 21

Image
Authore by Deepak yadav  सरकार सितंबर 2020 में तीन कृषि कानून लेकर आई ,  जैसे तैसे संसद में यह तीनों कानून पास हो गए हैं पर किसानों को यहां पसंद नहीं आए किसानों ने सरकार से आगाह किया कि इन तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाए वरना हम आंदोलन करेंगे सरकार ने उनकी बात नहीं मानी,  किसानों ने आंदोलन प्रारंभ किया किसान  दिल्ली की बॉर्डर पर जाकर खड़े हो गए पुलिस ने उन्हें वही रोक लिया खासकर इनमें से हरियाणा व पंजाब के किसान थे लगभग 6 महीने से चल रहे इस आंदोलन रहा था आखिरकार किसानों को इन कानूनों से क्या समस्या थी उनकी आंदोलन करने की क्या वजह थी किसानों का मानना था कि हमारी फसल मंडियों में नहीं बल्कि उद्योगपति खरीदेंगे वह भी मनमाने ढंग से,   मंडिया खत्म कर दी जाएगी इन कानून के बाद एमएसपी की गारंटी सरकार लिखित रूप में नहीं दे रही थी किसान चहा रहे थे कि इसकी गारंटी सरकार कानून में लिख कर दे एक समस्या यह भी है कि छोटे छोटे किसान जिलों में फसल नहीं भेज सकते थे तो वह दूसरे राज्यों में अपनी फसल लेकर कैसे जा सकते थे तथा किसी भी विवाद का न्याय क्षेत्र एसडीएम कार्य...