बढ़ती हुई महंगाई और मोदी सरकार

Authore by Deepak Yadav

 बढ़ती हुई महंगाई और मोदी सरकार वर्तमान स्थिति में आज भारत में सबसे बड़ी समस्या उभर कर आई है महंगाई आखिर इतने वर्षों में यह सबसे उच्चतम स्तर पर क्यों आई है इसका सबसे बड़ा कारण है सरकार का महंगाई को नियंत्रित में ना ला पाना , आज देश में पेट्रोल डीजल की कीमत इतिहास के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है वही खाद्यान्न चीज चीजों के भाव भी आसमान छू रहे हैं तथा मध्यम वर्ग की जरूरत की वह सारी चीजें जो एक घर को चलाने के लिए अति आवश्यक है उन सभी वस्तुओं का मूल्य दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है एक तरफ मोदी सरकार जनता को झूठे आश्वासन दे रही है तो दूसरी तरफ लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हो रहे हैं सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक हम किसानों की आय दुगनी कर देंगे पर 2022 आधा बीत गया है पर किसानों की आय तो दुगनी नहीं हुई है बल्कि आई में कमी होती ही जा रही है , सरकार बात करती है वन नेशन वन मार्केट की सरकार बात करती है वन नेशन वन इलेक्शन की सरकार बात नहीं करती है वन नेशन वन इनकम कि आखिर क्यों इस देश का गरीब गरीब होता जा रहा है और उद्योगपति और अधिक अमीर होता जा रहा है सरकार आरती समानता स्थापित करने में पूरी तरह नाकाम रही है आज देश में भयंकर महंगाई पर सरकार एकदम मुक बधिर है और यह सब मुमकिन हुआ है जनता के जागरूक ना होने से अगर जनता जागरूक होकर सरकार से सवाल करें उसके विरोध प्रदर्शन करें उसकी नीतियों की आलोचना करें तो सरकार को पीछे हटना पड़ेगा आज बीजेपी और मोदी सरकार पूरा नैरेटिव सिर्फ हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर केंद्रित करती है वह देश की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान न देकर सांप्रदायिकता राष्ट्रवाद जैसी चीजों को आगे बढ़ा रही है पर बीजेपी को यह समझना पड़ेगा कि यह सभी चीजें कुछ दिनों तक ही जारी रह पाएंगे

Comments

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन 2020 21

वो भारत की बेटी इंदिरा थी

गांधी को मारा जा सकता है गांधीवाद को नहीं